भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिसे खुद से भी ज्यादा मानते हैं / अंजनी कुमार सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिसे खुद से भी ज्यादा मानते हैं
वही मुझको नहीं पहचानते हैं

चले जाते हैं उसकी राह फिर भी
मिलेगा वह नहीं यह जानते हैं

रही गलती हमारी ही असल में
लचीले हैं तभी सब तानते हैं

बहुत इन्सान जो लगता है उसको
ये कुत्ते भी उसी पर फानते हैं

हमारा पाँव तो देखो इधर है
वहाँ क्यों व्यर्थ गड्ढ़े खानते हैं