Last modified on 28 नवम्बर 2014, at 12:32

जिसे जो चाहिए उसको वही नसीब नहीं / ओम प्रकाश नदीम

जिसे जो चाहिए उसको वही नसीब नहीं ।
मगर ये बात यहाँ के लिए अजीब नहीं ।

हवाएँ आग बुझाने की बात करने लगीं,
कहीं चुनाव का माहौल तो क़रीब नहीं ।

ज़मीन-ए-ज़र से ही इफ़लास जन्म लेता है,
जहाँ अमीर नहीं हैं वहाँ ग़रीब नहीं ।

कोई बताए कि आख़िर मरीज़ जाएँ कहाँ,
कहीं दवाएँ नहीं हैं कहीं तबीब<ref>डॉक्टर</ref> नहीं ।

हमें भी अपने लिए मार्केट बनाना है,
दुकानदार हैं हम सब कोई अदीब<ref>साहित्यकार</ref> नहीं ।

शब्दार्थ
<references/>