भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिसे न मेरी उदासी का कुछ ख़याल आया / 'असअद' बदायुनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिसे न मेरी उदासी का कुछ ख़याल आया
मैं उसके हुस्न पे इक रोज़ ख़ाक डाल आया

ये इश्क़ ख़ूब रहा बावजूद मिलने के
न दरमियान कभी लम्हा-ए-विसाल आया

इशारा करने लगे हैं भंवर के हाथ हमें
ख़ोशा के फिर दिल-ए-दरिया में इश्तिआल आया

मुरव्वतों के समर दाग़दार होने लगे
मुहब्बतों के शजर तुझ पे क्या ज़वाल आया

हसीन शक्ल को देखा ख़ुदा को याद किया
किसी गुनाह का दिल में कहां ख़याल आया

ख़ुदा बचाए तसव्वुफ़ गुज़ीदा लोगों से
कोई जो शेर भला सुन लिया तो हाल आया