भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिस्मों की मेहराब में रहना पड़ता है / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस्मों की मेहराब में रहना पड़ता है
एक मुसलसल ख़्वाब में रहना पड़ता है

अपनी गहराई भी नाप नहीं सकते
और हमें पायाब में रहना पड़ता है

रूहों पर मल कर दुनिया के सन्नाटे
आवाज़ों के बाब में रहना पड़ता है

उमडा रहता है जो तेरी आँखों में
ऐसे भी सैलाब में रहना पड़ता है

अंगड़ाई लेते हैं मुझ में सात फ़लक
आफ़ाक़ी गिर्दाब में रहना पड़ता है

जनम निकल जाते हैं ख़ुद से मिलने में
एक सफ़र नायाब में रहना पड़ता है