Last modified on 18 सितम्बर 2014, at 16:19

जिस्म जो चाहता है, उससे जुदा लगती हो / 'ज़फ़र' इक़बाल

जिस्म जो चाहता है, उससे जुदा लगती हो
सीनरी हो मगर आँखों को सदा लगती हो

सर पे आ जाये तो भर जाए धुंआ साँसों में
दूर से देखते रहिये तो घटा लगती हो

ऐसी तलवार अँधेरे में चलाई जाए
कि कहीं चाहते हों, और कहीं लगती हो