भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिस्म बे जान है पड़ा हूँ मैं / अर्पित शर्मा 'अर्पित'
Kavita Kosh से
जिस्म बे जान है पड़ा हूँ मैं
ऐसा लगता है के मरा हूँ मैं
किस जगह आज खो गया हूँ मैं
अपने साये को ढूंडता हूँ मैं
आँसुओ का नहीं हिसाब कोई
बहते दरिया पे ही खड़ा हूँ मैं
है नहीं कोई साथ में मेरे
किस्से ये बात कर रहा हूँ मैं
ख़ाबे राहत दिखा तू आईना
और ग़म से संवर गया हूँ मैं
अब हवाओ में ढूंढिएगा मुझे
खुद में भी अब नहीं रहा हूँ मैं
घर के आईने से पता पूछो
अब उसी में छुपा हुआ हूँ मैं
उसकी हर चीज़ मुझको रोती है
जिस मकाँ में कभी रहा हूँ मैं
धूप देखे हुए ज़माना हुआ
कितनी रातो को सो चुका हूँ मैं
ख़ुद को भुला हुआ हूँ मैं "अर्पित"
ये बताए कोई के क्या हूँ मैं