भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिस घड़ी हमें हँसना था खिलखिला कर / मनविंदर भिम्बर
Kavita Kosh से
जिस घड़ी हमें हँसना था खिलखिलाकर
उस घड़ी हमने अपनी साँसों की आवाज़ को
अपनी मुठ्टी में कस कर पकड़ लिया
और देखते रहे--- सूरज का बेआवाज़ सफ़र
पेड़ों की बेआवाज़ सरसराहट
रह गया तेरे होने का ज़िक्र
बन गया ख़ामोश अहसास
अब तो आदत-सी हो गई है इस ज़िक्र की
क्योंकि ये हर वक़्त साथ-साथ चलता है
कभी ये मेरे दिल में उतरता है
और मुझ से बातें करता है
बात करने का मन हो न हो
यह बात करता है,
तेरे होने की