भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिस पर यक़ीं था उसका रवैया बदल गया / कृष्ण 'कुमार' प्रजापति
Kavita Kosh से
जिस पर यक़ीं था उसका रवैया बदल गया
पीतल में जाने किस तरह सोना बदल गया
अनजान हो गया हूँ मैं अपनी निगाह में
आईना कह रहा है कि चेहरा बदल गया
इस दौर में बदल गयी लोगों की ख़ासियत
पंडित का मौलवी का भी हुलिया बदल गया
आराम के ख़याल से सोए थे एक साथ
आगे बढ़ी जो रात बिछोना बदल गया
मंज़िल की जुस्तज़ू में ग़लत हमसफ़र थे हम
अच्छा हुआ कि दोनो का रस्ता बदल गया
जिस दिन से आ गये हो मेरी ज़िन्दगी में तुम
जीवन गुज़ारने का तरीक़ा बदल गया
दामन शराफ़तों का हैं थामे हुए “कुमार”
हम आज तक वहीं हैं ज़माना बदल गया