भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिस समय से दिल लगाना आ गया / बाबा बैद्यनाथ झा
Kavita Kosh से
जिस समय से दिल लगाना आ गया
प्यार का मौसम सुहाना आ गया
बाग़ में कलियाँ बुलातीं हैं मुझे
इस भ्रमर को गुनगनाना आ गया
मुस्कुराते आप भी अब खूब हैं
आपको भी दिल चुराना आ गया
बात करती हैं मगर मुँह फेरकर
यह अदा क़ातिल दिखाना आ गया
थाम लें अब हाथ बाबा का अगर
साथ जीवन भर निभाना आ गया