भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिस सम्त नज़र जाए मेला नज़र आता है / जमील मज़हरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस सम्त नज़र जाए मेला नज़र आता है
हर आदमी उस पर भी तन्हा नज़र आता है

सौदा-ए-दिल-ओ-दीं या सौदा-ए-दिल-ओ-दुनिया
आशिक़ को तो दोनों में घाटा नज़र आता है

अँधों को तेरे ऐ हुस्न अब मिल गई बीनाई
अब इश्क़ का हर जज़्बा नंगा नज़र आता है

पस्ती से अगर देखो नीचा भी है कुछ ऊँचा
ऊँचा भी बुलंदी से नीचा नज़र आता है

क्या शिकवा तअक़्क़ुल के ख़ामोश तहय्युर से
जब अपना तसव्वुर भी गूँगा नज़र आता है

ऐ नाज़-ए-ख़ुद-आराई दे ज़र्फ़ को पहनाई
घुटता हुआ क़तरे में दरिया नज़र आता है

रहमत भी तेरी शायद कुछ कान की ऊँची है
इंसाफ़ भी तेरा कुछ अँधा नज़र आता है

नालाँ हैं 'जमील' अपनी आँखों से के अब उन को
सूरज का पुजारी भी अँधा नज़र आता है