भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीतने को रोज़ मोहरा ढूँढते हैं / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीतने को रोज
मोहरा ढूंढ़ते हैं

उड़ानों के लिए तो
खोलते हैं पर
लेकिन ओढ़ लेते हैं
ज़माने भर का डर
और फिर हम ख़ुद ही
पहरा ढूंढ़ते हैं

दुनिया को अपनी
बुलंदी दिखाने
कभी नाकामी भरे
सर को छुपाने
हम ज़माने भर का
चेहरा ढूंढ़ते हैं

रोज दिखते हैं
अलग ही रूप में
सच उजागर
हो ना जाये धूप में
आओ फिर से
भ्रम का
कोहरा ढूंढ़ते हैं

जीतने को रोज़
मोहरा ढूढ़ते हैं