Last modified on 2 नवम्बर 2009, at 08:36

जीत कर भी पराजित हुए / जहीर कुरैशी

जीतकर भी पराजित हुए
स्वप्न सारे तिरोहित हुए

हम सदा उत्तरों की जगह
प्रश्न बन कर उपस्थित हुए

ज़िन्दगी के महायुद्ध में
रोज़ ही रक्त रंजित हुए

सुन्दरी से शिला बन गए
हम अहिल्या-से शापित हुए

तन कहीं,मन कहीं,धन कहीं
हर तरह से विभाजित हुए

कोयले से रही दोस्ती
इसलिए हम कलंकित हुए

वक्त की धार में उम्र-भर
चींटियों-से प्रवाहित हुए