भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीना / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
देखिए ग़लत मत आँकिये मुझे
वास्तव में मैं चालाक हूँ
लोगों के कहे पर मत जाइये
मेरी चालाकी पर भरोसा रखिए
देखिये यक़ीन मानिये
मैं वाक़ई
बहुत चालाक हूँ
धूर्त कहिए तो बेहतर
आख़िर आप मानते क्यों नहीं
जीना तो
मुझे भी है यहाँ