भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीने और जी सकने के बीच / माया मृग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अनंत फैला सागर
तुम्हारे पास था
और मेरे हिस्से में आया
प्यास का कुआँ।
नेह का जल बाँटते हुए
हर बार
मेरी प्यास की परिभाषा
तुमने ख़ुद की।
तुम्हारे पुचकार भरे होंठों से
निकली गोलाइयाँ
परिधि माप कर खींची गईं।

बडी परवाह से मुझे सिखाई गई लापरवाही।

नैतिकता का देव-रथ
जो उतारा गया-आसमान से
उसका
सबसे आखिरी पहिया
मेरे माथे के
बीचों-बीच टिका।
असुरों ने उछल-उछल कर
कब्ज़ाया देव-रथ
और पहिये गड्ढों में धचक गए।

तब भी मैं
तुम्हारे
उपकार तले दबा
कराहता रहा।