भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीने का खेल / रघुवीर सहाय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे क्यों लग रहा है कि बच्चे घर में लौट आए
आँख मूँदे उनकी बोली उस वाले कमरे में
क्यों सुनने लगा हूँ मैं
मेरी कल्पना उनके सब संवाद तर्क सहित सुनती है

एक दिन
मेरे अपने जीवन में ही ख़त्म होने वाला
है यह खेल
मेरे घर की दीवार पर मेरी तस्वीर होगी
बच्चे आएँगे पर मेरी कल्पना में नहीं--अपने
समय से आएँगे
और उनकी बोली में उनका तर्क नहीं होगा
जिसको आज सुनता हूँ