भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीने के लिए (कविता) / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
जीने के लिए
दहशत दिशाओं में
हवाएँ गर्म
गंधक से, गरल से;
किन्तु मंज़िल तक
थपेड़े झेलकर
अविराम चलना है !
शिखाएँ अग्नि की
सैलाब-सी
रह-रह उमड़ती हैं ;
किन्तु मंज़िल तक
चटख कर टूटते शोलों-भरे
वीरान रास्तों से
गुज़रना है,
तपन सहना
झुलसना और जलना है !
सुरंगें हैं बिछी
बारूद की
चारों तरफ़
नदियों पहाड़ों जंगलों में ;
किन्तु मंज़िल तक
अकेले
खाइयों को ; खंदकों को
लौह के पैरों तले
हर बार दलना है !