भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन-श्रुति / विमलेश शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लिखे जाने से पहले
ज़रूरी है
उस मन की टोह लेना
जहाँ कभी
धुँआधार उलटता है
तो कभी
शांत-प्रशांत नर्मदा!
लिखे जाने से पहले
ज़रूरी है
पौधों को खाद देना
कि बढ़ सके
नन्हें पौधें निर्बाध
और झरते रहें हरसिंगार
तप्त मन पर!
लिखे जाने से पहले
ज़रूरी है
सहेजन आस-पास की
कि चलता रहे यह जगत्
समता की पगडंडी पर
बिना ऊभ-चूभ
अ-न-व-र-त!