भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन एक सफ़र अनजाना / प्रताप नारायण सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन
एक सफ़र अनजाना

मान लिया है जिसे ठिकाना
वह तो एक मुसाफ़िर-खाना

चहल पहल
रहती रातों दिन
लोगों का है आना-जाना

मोह भला क्या तन का इतना
जिसको एक दिवस है मिटना

बदल बदल पट,
तेरा मेरा-
लगा रहेगा आना-जाना

कुछ सत्कर्म नहीं कर पाया
जीवन जिसने व्यर्थ बिताया

देह नहीं
है मिट्टी उसकी,
साँसों का बस आना-जाना