भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन का अर्थ / विश्वनाथप्रसाद तिवारी
Kavita Kosh से
अर्थ नहीं था वह
यै होता
तो आज न लगता
व्यर्थ
फिर क्या था वह
मिथ्या या कि भ्रम
अहंकार या कि आत्मछल
क्या था वह?
मेरे आत्मन्
तलाशता रहा जिसे
जो नहीं मिला जीवन भर
क्या था वह?
क्या व्यर्थ में ही नहीं था
जीवन का अर्थ?