भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन के सफ़र पे, हम अकेले थे चले / तारा सिंह
Kavita Kosh से
जीवन के सफ़र पे, हम अकेले थे चले
तुम मुसाफ़िर कहाँ से आ मिले
अब मत पूछ, वजहे मलाल क्या है,क्यों
ता उम्र हम भाग्य की बेरूखी पर तुले
वीरां दिल में हर तरफ़,शोले थे लहरा रहे
तुम्हारे दयार में हम खिरमने- उम्र जले
फ़िर भी न जल्लाद तक पहुँच पाये हम
हम तो वहीं रहे, हमारे पाँव बहुत चले
आज दामने प्राण गुले नरगिस से भर गया
हमारा, हम भूल गये सारे शिकवे- गिले
कहते हैं इश्क में, इज्जत और ज़िल्लत
दोनों हैं खुदा के हाथ, चलन चाहे जो चले