भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन चुनौतियों से भरा है / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
					
										
					
					ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर साइमन ओ डानेल कहता है 
जीवन चुनौतियों से भरा है 
यह मोर्चा हर हाल में जीत लेना है 
साइमन लड़ाई जीत लेता है 
पर मेरे दोस्तो तुम लड़ाई नहीं लड़ सकते साइमन मौत से   कैंसर से लड़ा 
जीवन के लिए नहीं लड़ 
सकते तुम 
साइमन क्रिकेट के लिए   मोहब्बत के लिए लड़ा 
रोटी के लिए   इज्जत के लिए नहीं लड़ सकते तुम 
उठो मेरे दोस्तों 
कि साइमन अकेला मौत को जीत लेता है 
कि तुम सब मिलकर जिंदगी को जीत लोगे।
	
	