भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन नैया / जितेंद्र मोहन पंत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

सागर में तूफान है आया
भव—प्रलय विनाश है गोया
हिचकोलें भरती नैया को,
कैसे करके पतवारूं?
कैसे छोर लगाऊं?

सन्—सन् करता भयाक्रांतक स्वर,
लहरों के जल से भरता तल,
विचलित होते मन कर्ण को ,
कैसे करके सहलाऊं?
कैसे नाव बचाऊं?

जीवन—मरण का यह संक्रमण पल,
आभासित होता है दीर्घतम,
असहय होते इस क्षण को,
कैसे करके बिताऊं?
कैसे मन को लगाऊं?