भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन बचा है अभी / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन बचा है अभी

जमीन के भीतर नमी बरकरार है

बरकरार है पत्थर के भीतर आग

हरापन जड़ों के अन्दर साँस ले रहा है!


जीवन बचा है अभी

रोशनी खाकर भी हरकत में हैं पुतलियाँ

दिमाग सोच रहा है जीवन के बारे में

खून दिल तक पहुँचने की कोशिश में है!


जीवन बचा है अभी

सूख गए फूल के आसपास है खुशबू

आदमी को छोड़कर भागे नहीं है सपने

भाषा शिशुओं के मुँह में आकार ले रही है!


जीवन बचा है अभी