भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन भर ख़ुद को दुहराना / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
जीवन भर ख़ुद को दुहराना।
इससे अच्छा है चुक जाना।
मैं मदिरा में खेल रहा हूँ,
टूट गया जब से पैमाना।
भीड़ उसे नायक समझेगी,
जिसको आता हो चिल्लाना।
यादों के विषधर डस लेंगे,
मत खोलो दिल का तहख़ाना।
सीने में दिल रखना ‘सज्जन’,
अपना हो या हो बेगाना।