भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन में इतना ही जाना / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
जीवन में इतना ही जाना।
मां के पग में रहा ठिकाना॥
नमन करूं माँ के चरणों में
नैया मेरी पार लगाना॥
विनय सुने मेरी माँ वाणी
भाव सुमन का मिले खजाना॥
चरण कमल का दर्शन पाऊँ
सृजन छंद का हो मनमाना॥
काव्य कामिनी चुनरी ओढ़े
नित्य रहे घर आना-जाना॥
चुन चुन कर प्रसून भावों के
चाहूँ माँ की डगर सजाना॥
बस जाओ मन के मंदिर में
माँ अब कभी लौट मत जाना॥