जीवन में जब ग़म छाएगा
तब तुझको जीना आएगा
रस्ता तकते बरसों बीते
आने बाला कब आएगा
आनेवाले! आ भी जा अब
कितना मुझको तरसाएगा
जो भी तूने सोच रखा है
क्या तू वह सब कर पाएगा
बच्चों जैसी ज़िद करता है
ये दिल हमको मरवाएगा
जीवन में जब ग़म छाएगा
तब तुझको जीना आएगा
रस्ता तकते बरसों बीते
आने बाला कब आएगा
आनेवाले! आ भी जा अब
कितना मुझको तरसाएगा
जो भी तूने सोच रखा है
क्या तू वह सब कर पाएगा
बच्चों जैसी ज़िद करता है
ये दिल हमको मरवाएगा