Last modified on 26 नवम्बर 2011, at 12:15

जीवन में पिया तेरा साथ रहे / भरत व्यास

जीवन में पिया तेरा साथ रहे
हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे
जीवन में पिया तेरा साथ रहे

जब तक सूरज चन्दा चमके
गंगा जमुना में बहे पानी
रहे तब तक प्रीत अमर अपनी
है ये जनम जनम की दीवानी
ओ रानी याद मिलन
ओ जी हो ओ ओ ओ
ओ रानी याद मिलन की ये रात रहे
हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे ...

शृंगार भरा पिया प्यार तेरा
झंकार करे है मेरे कँगना में
लगी जब से लगन मेरे मन में सजन
शहनाई बजे है मेरे अँगना में
ओ पिया याद मिलन
ओ जी हो ओ ओ ओ
ओ पिया याद मिलन की ये रात रहे
हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे ...