भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन में बढती खाइयों के बीच / विजय सिंह नाहटा
Kavita Kosh से
जीवन में बढती खाइयों के बीच
सन्धि रेखाओं पर
धर दूंगा चराग़ उम्मीद का।
जीवन कें असंगत पैमानों
के दरमियाँ
हर थरथराती जगह
तनिक भर दूंगा
निष्कलुष प्रेम।
जहाँ जिस छोर
पसरा हुआ निर्वात
अनन्त तक
उन शून्य प्रतीतियों के
मिलन स्थल पर
सब खोखली जगहों में
पसर जाएगी
घर कर लेगी
मेरी कविता।