भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन शैली / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब चीज़ों के हो जाने के बाद
अब आपका घर ऊब का अड्डा बनने को है

आपने कुछ तो छोड़ दिया होता पाने को
अब आप क्या करेंगे

चाहेंगे
पड़ौसी आपसे ईष्र्या करें
दोस्तों-यारों के बीच
सबसे बड़ा हो आपका दंभ
बस इतना ही न `

देखना आपको उसी चीज़ को नया करने के लिए
उसी चीज़ के पुराने होने की प्रतीक्षा होगी
फिर बाहर जाकर आप ले आएंगे दोबारा वही चीज़
कुछ नई और चमक भरी सिर्फ

एक दिन आप खुद को भी पुराना हुआ पाएंगे
नज़र आएंगे तब आपको सारे संबंध
दीवार पर टंगे हुए ठंडे और बासे

आपको कभी लगने लगेगा
कुछ भी नहीं निस्सार है सब
आप अपने-आपसे तंग आ जाएंगे

प्लास्टिक के गमलों-फूलों के बीच
ड्राइंगरुम के फर्श की चमक तो असली होगी
मगर वहाँ बैठे चेहरों पर छाई होगी बोरियत की परतें
वहां इच्छाएँ मरी हुई होंगी और कारपेट पर बिछी हुई होगी ऊब ।