Last modified on 21 अप्रैल 2019, at 19:56

जीवन हमारी प्रतीक्षा में है / काएसिन कुलिएव / सुधीर सक्सेना

जीवन हमारी प्रतीक्षा में है :

थोड़ा-सा शहद
और ढेर सारा नमक ।

हम
जितनी जल्दी होंगे
इनके अभ्यस्त
उतना ही कम
हमें बीधेंगे दुख ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुधीर सक्सेना