भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जी मुहब्बत से भर गया कब का / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
जी मुहब्बत से भर गया कब का
जो नशा था उतर गया कब का
है चमन में वो ढूँढता कलियाँ
रूप उनका निखर गया कब का
जिस के साये में खेलते थे हम
सूख है वो शज़र गया कब का
मुझको मंजिल दिखा रहा था जो
हो गया रास्ता जुदा कब का
जो न करता कभी मुरव्वत है
बन गया है वही खुदा कब का
रोग हर लेता था दुआओं से
वैद बूढ़ा था मर गया कब का
प्यार से ईंट थी रखी जिस की
घर मकाँ है वो बन चुका कब का