भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुगनू जमाती कैधौं बाती बार खाती / शिव नाथ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जुगनू जमाती कैधौं बाती बार खाती ,
प्राण ढूंढ़त फिरत घाती मदन अराती है ।
झिल्ली झननाती भननाती है बिरह ,
भेरी कोकिला कुजाती मदमाती अनखाती है ।
घटा घननाती सननाती पौन शिवनाथ ,
फनी फननाती ये लगत ताती छाती है ।
सावन की राती दुखदाती ना सोहाती ,
मोर बोलैँ उतपाती इत पाती हू न आती है ।


शिव नाथ का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल मेहरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।