Last modified on 18 जून 2020, at 17:55

जुगनू बन या तारा बन / हस्तीमल 'हस्ती'

 जूगनू बन या तारा बन
राहों का उजियारा बन

सुर ही तेरा जीवन है
बंसी बन या तारा बन

आवारा का मतलब जान
शौक़ से फिर आवारा बन

एक किसी का क्या बनना
दुनिया भर का प्यारा बन

सच इसां की दुनिया में
घूम रहा बेचारा बन।