भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुगनू भाई / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

“जुगनू भाई, जुगनू भाई, कहाँ चले?”
“ जहाँ अँधेरा छाया, हम तो वहाँ चले।”

“ जुगनू भाई, अँधियारे मे क्यों जाते?”
“ भूली-भटकी तितली को घर पहुँचाते।”

“ जुगनू भाई, किस की टॉर्च चुराई है ?”
“ हम ने तो यह चमक जन्म से पाई है।”

“ जुगनू भाई, हम को भी चमकाओगे?”
“ चमकोगे, जब काम किसी के आओगे।”