भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जुगाडू कवि / कुमार विजय गुप्त
Kavita Kosh से
जुगाड़ लगाकर
कविता लिखते हैं
जुगाड़ लगाकर
पत्रिकाओं में छपते हैं
जुगाड़ लगाकर
मंचों पे चढ़ जाते हैं।
जुगाड़ लगाकर
वाह-वाह करवाते हैं
जुगाड़ लगाकर
पुस्तक प्रकाशित करवाते हैं
जुगाड़ लगाकर
समीक्षाएँ लिखवाते हैं
जुगाड़ लगाकर
पुरस्कृत भी हो जाते हैं
और जो कवि जुगाड़ू नहीं हैं
मुंह ताकते रह जाते हैं