भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जुदाई / इक़बाल
Kavita Kosh से
जुदाई
सूरज बुनता है तारे ज़र से
दुनिया के लिए रिदाए-नूरी <ref>रोशन चादर</ref>
आलम है ख़ामोश-ओ-मस्त गोया
हर शय की नसीब है हुज़ूरी
दरिया कोहसार<ref>पर्वत</ref> चाँद- तारे
क्या जानें फ़िराक़ो-नासुबूरी
शायाँ<ref>अभीष्ट</ref> है मुझे ग़मे-जुदाई
यह ख़ाक है मरहमे-जुदाई
शब्दार्थ
<references/>