भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुदा तुमको अपने से होने न देंगे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जुदा तुम को अपने से होने न देंगे।
कभी अश्क़ से पीर धोने न देंगे॥

गगन में बनेंगे चमकते सितारे
कि माला में आँसू पिरोने न देंगे॥

न तन्हा रहो तुम न तन्हा रहें हम
अकेले ही दामन भिगोने न देंगे॥

चुरा लेंगे आँखों से आँसू के मोती
फ़सल अब कभी दुख की होने न देंगे॥

जलेंगे सदा दीप बन रोशनी हित
अँधेरा कहीं पर भी होने न देंगे॥

अधर पर खिले फिर हँसी फूल जैसी
विनाशों के सपने सँजोने न देंगे॥

कहीं दर्द ग़म की तिजारत न होगी
गंवा स्वप्न आँखों को सोने ना देंगे॥