भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जुनूँ कुछ कर गुज़रने के लिए है / नफ़ीस परवेज़
Kavita Kosh से
जुनूँ कुछ कर गुज़रने के लिए है
दिलों के ज़ख्म भरने के लिए है
तिरा यूँ छोड़ जाना मेरे दिल की
कसक बन कर उतरने के लिए है
ज़माने भर का मुझ पर ज़ुल्म ढाना
तिरी उम्मीद करने के लिए है
जहाँ से क्या छुपाना ये मुहब्बत
ये ख़ुशबू आम करने के लिए है
तुम्हारी हाँ नहीं का फैसला अब
मिरे जीने के मरने के लिए है