भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुल्म के तल्ख़ अन्धेरों के तलबगार हो तुम / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जुल्म के तल्ख़ अन्धेरों के तलबगार हो तुम ।
हमको मालूम है नफ़रत के मददगार हो तुम ।।

जिसके हर शब्द में इक मौत नज़र आती हो,
आज के दौर का खूँखार-सा अख़बार हो तुम ।

तुमने घर-घर में ज़राइम को पनाहें दी है,
एक मेरे नहीं दुनिया के गुनहगार हो तुम ।

देखना एक दिन तुम से ये कहेगी दुनिया,
ख़ौफ़ खाए हुए हालात से बेज़ार हो तुम ।

तुम जो चाहो तो ज़माने को बदल सकते हो,
वक़्त के साथ हो क़ाबिल हो समझदार हो तुम ।

23-01-2015