भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जूझते रहे / महेश उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पाँवों ने छोड़ दिया घर
अनचाहे काम के लिए
लानी है चार रोटियाँ
नन्हे आराम के लिए

टाँककर रजिस्टर में हाज़िरी
हम नई मशीन हो गए
घर पर तो एक अदद थे
दफ़्तर में तीन हो गए

शीशे से टूटते रहे
थोड़े से दाम के लिए

टूटी मुस्कानों पर अफ़सरी
एक कील ठोंकती रही
थोथी तारीफ़ बाँधती गई
हाथों की गति रही सही

जड़ता से जूझते रहे
काग़ज़ी इनाम के लिए ।