भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जेनी सोई हुई है! बच्ची सोई हुई है! / कृष्ण पाख्रिन / सुमन पोखरेल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोहराम मचा मचा कर अभी अभी
अपनी असंतोष पर एक नया महाभारत रचाके
जाने कैसे
सो गई है जेनी!
बच्ची सो गई है!!
यहाँ शोर मत मचाओ!!!

तुम्हारी शोरगुल से वह जाग सकती है।
तुम लोग कोहराम मत बनो!
वह फिर से राणाशाही बन कर शोर मचा सकती है।

आज पूरे दिन भर बच्ची ने
भांडाकुटी, बनभोज खेलकर
राष्ट्रीय संस्कृतियों के उदाहरण
लाखे-नाच, घोड़े-जात्रा
पल्टन-जात्रा, गाई-जात्रा आदि
खेलों की लंबी कतार में
काफी देर तक खेली है।
अब बच्ची सोई है।

ओ, शोर मचाने वालों!
शोर को ले जाकर अखबार में दे दो,
वह राष्ट्रीय खबर हो सकती है।
अपने शोर उम्मीदवार को दे दो,
चुनाव की घुडदौड़ में शोर दौड़ सकता है।
या जनमत की तैयारी में शोर
समर्थक और विरोधी दोनों के
शोर के पोस्टर बनकर दीवार पर चिपक सकते हैं।
लेकिन जेनी सोई हुई है,
यहाँ शोर मचाना मना है।
शोरगुल, कोलाहल वह खुद ही है।
बंदेज है तुम्हारे लिए!
जब बच्ची सोई हुई हो।

आजकल खबर कुछ नहीं ।
इसलिए खबर न होने वाले अखबारें
खबर के अच्छे भ्रम बाँट रहे हैं
उस अखबार में बच्ची का सोने की खबर नहीं है।
या शोरगुल, कोलाहल मचाने वाली
एक पूरा अखबार वह खुद ही है,
किसी को कुछ पता नहीं ।

ओ सपनों!
उसकी नींद पर तुम पर्दे मत डालो!!
सपनों, कहीं तुम उसकी नींद में
अतिक्रमण तो नहीं कर रहे?
उसकी नींद की स्वायत्तता में
कहीं किसी ने दीवार खड़ी करने की कोशिश तो नहीं की?
उसकी नींद में कहीं किसी ने अर्धनिद्रा के अभेद्य जंगल उगाकर
विकास के विज्ञापन तो नहीं बनाए, उनकी नींद को?
बच्ची गहरी नींद में है, जेनी सोई हुई है।
शोर करना निषिद्ध है, बंदेज है, मना है।

बच्ची के साथ-साथ माँ
माँ के साथ-साथ परिवार
और परिवार के साथ-साथ मध्य रात को
यह देश ही सोया हुआ है।
जगाना चाहने वाले विकासवादी मुर्गे
वक्त बेवक्त बाँक लगते हैं।
अलार्म लगने वाली पुरानी घड़ी
घड़ीसाज के पास बिगड़ कर पड़ी हुई है।
इन सभी का अर्थ बच्ची को क्या पता?
जेनी सोई हुई है!
बच्ची सोई हुई है!!
वह
और
उसकी नींद के साथ-साथ
परिवार, समाज, वातावरण और देश ही सोया हुआ है।

सावधान! सावधान!!
इस वक्त
शोरगुल मत मचाओ!
बंदेज है, मना है
और निषिद्ध है
जेनी सोई हुई है, बच्ची सोई हुई है।
इस वक्त जेनी जैसी बहुत सी बच्चीयाँ सोई हुई हैं।
०००