भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जैसा दिन बीता है, वैसा गीत लिखा / प्रमोद तिवारी
Kavita Kosh से
जैसा दिन बीता है
वैसा गीत लिखा
मैं क्या जानूं
गलत लिखा
या ठीक लिखा
गीतों में आंसू हैं
क्या है मेरा दोष
गीतों में चीखें हैं
फिर भी हूं खामोश
महक रहे हैं गीत
तो समझो हम महके
पक्षी से चहकें
तो समझो हम चहके
जिस दिन स्वर बिगडा
उस दिन संगीत लिखा
अगर कभी सूरज की
आंखें नहीं खुलीं
अगर कभी चंदा से
रातें नहीं धुलीं
अगर दोपहर को
दो रोटी नहीं मिली,
अगर शाम को दिया
रोशनी नहीं जली
उस दिन बरबादी पे
झंडा गीत लिखा