भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जैसा भी है अच्छा या बुरा काट रहे हैं / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
जैसा भी है अच्छा या बुरा काट रहे हैं
हम लोग मुक़द्दर का लिखा काट रहे हैं
कुछ मायने रखते नहीं इस दौर में रिश्ते
बेटे ही यहाँ माँ का गला काट रहे हैं
ख़ुशबू के परस्तार उन्हें कैसे कहें हम
फूलों से लदी है जो लता काट रहे हैं
उसको ये गुमाँ है कि ये ताबीज़ अंगूठी
ये टोटके ही उसकी बला काट रहे हैं
‘अज्ञात’ ये जो संत हैं सर्जन से नहीं कम
उपदेश की कैंची से अना काट रहे हैं