भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जैसी हुई लो आज फिर औचक हमारी / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसी हुई लो आज फिर औचक हमारी,
अदीबों ने उसे समझा मगर बकबक हमारी ।
 
न तो शायर बड़े हम हैं नहीं नक़्क़ाद ही कोई,
मगर उनको सुना तो अक़्ल थी भौचक हमारी ।
 
ज़माने - भर की खाईं गालियाँ क्या कुछ नहीं झेला,
ख़ुदा की क़सम ख़ुद से भी रही नकचक हमारी ।
 
उछलते राह पर चलना नहीं सीखा कभी हमने,
शुरू से ही रही है चाल कुछ उजबक हमारी ।
 
हमें शब्दों को घिसना - माँजना कुछ भी नहीं आया,
रही है बेसलीक़ा शायरी बेशक हमारी ।