भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जैसे किसी बाग़ी का झण्डा / नाज़िम हिक़मत / मनोज पटेल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{KKGlobal}}

04 1945
अपने वही कपड़े निकालो
जिन्हें पहने हुए थीं तब,
जब मुझसे मिली थीं पहली बार ।

सबसे सुन्दर नज़र आओ आज
वसन्त ऋतु के पेड़ों की तरह

अपने जूड़े में वह कारनेशन का फूल लगाओ
जो मैंने तुम्हें जेल से भेजा था एक चिट्ठी में ...।

ऊपर उठाओ अपना चूमने लायक, चौड़ा - गोरा माथा



                       
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल