भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जैसे कुछ हुआ ही न हो / उर्मिलेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितने दिन बाद मिले
फिर भी ख़ामोश रहे
जैसे कुछ हुआ ही न हो I

चुप्पी ने छीन लिए
वे क्षण बातूनी,
उग आये इर्द-गिर्द
पंजे नाखूनी,
अहमों के प्रेत जगे
संज्ञा पर
समासीन हो I

कुछ टूटे मोर पंख
हाथ में संभाले,
भटक रहे हैं अब तक
सपनों के ग्वाले;
भावुकता कि गायें
बैठी हैं आज दीन हो I

इन ठहरे रिश्तों पर
काई की परतें,
डुबो गई गहरे में
चुल्लू भर शर्तें;
मौसम के मल्लाहों!
कैसे तुम पर यकीन हो