भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जैसे रह जाती है गूंज तुम्हारे जाने के बाद / सुजाता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अधूरे चेहरे वाले मुखौटे के सामने इंतज़ार में सूखते रंग
अधूरी नींद में जागे होने का भ्रम पाले घिसटती देह गाफिल
आख़िरी चार पन्नों के पढ़ लिए जाने से पहले सीने पर औंधी किताब-सी रह गई हूँ मैं
 
तुम्हारी नींद में होती हूँ तो नहीं होती कहीं भी और
बेनींद दिन भी मेरे तपते हैं लू की थपेड़ में
सोचती हूँ तुम्हें तो घिर आते हैं मेघ आषाढ़ के
बंद आंखों में उगते हैं इंद्रधनुष धुंधले से
एक अबाबील चीखती हुई गुज़र जाती है आसमान पर
इस साल खूब बारिश के आसार हैं और बाढ़ के लिए नहीं कोई इंतज़ाम
 
तुम्हारे साथ देखने लगती हूँ सफेद, गहराते बादलों में काले पहाड़ बर्फ सने
जहाँ शहर में नहीं दिखी कभी क्षितिज रेखा
कितने घने सब ओर देवदार
और कोहरे के बीच टापू-सा पहाड़ का यह टुकड़ा
समुद्री लुटेरों के आने से पहले
चूम लेना चाहती हूँ तुम्हें निर्द्वंद्व
तीखे मोड़ पर लिखी चेतावनियाँ मिटा आना चाहती हूँ
 
मैं सुनना चाहती हूँ तुम्हें सबसे अंधेरे कोनों में सबसे बहरे समय के हारे हुए मौन में जैसे खोया हुआ यात्री सुनता है नदी को आस के अंतिम छोर पर। मुझे सुनते रहना है तुम्हें कत्ल के आखिरी मंसूबे के बनाए जाने से पहले और बंद होती हुई बहत्तरवीं धड़कन तक
 
अभी रह गई हूँ मैं
आखिरी दाना चुगने से पहले 'खट' की आवाज़ में रह जाती है जैसे बची हुई भूख।