भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जोशे-जुनूं में आबला पाई है ज़िन्दगी / 'हफ़ीज़' बनारसी
Kavita Kosh से
जोशे-जुनूं में आबला पाई है ज़िन्दगी
अहले-खिरद के हाथ कब आई है ज़िन्दगी
दौड़े है काटने के लिए अपना साया भी
किस दश्ते-बेपनाह में लाई है ज़िन्दगी
जीना पड़ेगा औरों की खातिर हमें यहाँ
अपनी नहीं है यारो पराई है ज़िन्दगी
कुछ इम्बिसाते-वस्ल भी कह लीजिये, मगर
सच पूछिये तो दर्दे-जुदाई है ज़िन्दगी
तब उनकी बज़्मे-नाज़ के क़ाबिल हुए हैं हम
बरसों बरंगे-शमअ जलाई है ज़िन्दगी
शर्म आ रही है काबे को जाते हुए 'हफ़ीज़'
हमने सनमकदों में गंवाई है ज़िन्दगी