भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो आँसू पीके हँसना जानता है / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
जो आँसू पीके हँसना जानता है
मुहब्बत को वही पहचानता है
पड़े हैं पाँव में जिसके भी छाले
सफ़र की वो हक़ीक़त जानता है
भरम कल टूट जाएगा तुम्हारा
फ़रिश्ता कौन किसको मानता है
वो किसकी याद लेकर बस्तियों में
गली की ख़ाक हर दिन छानता है
शहर में फिर रहा हूँ अजनबी सा
कोई मुझको कहाँ पहचानता है