Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 20:59

जो कहता है तुम से ये रब दोस्तों / रंजना वर्मा

जो कहता है तुम से ये रब दोस्तों
करोगे बताओ वो कब दोस्तों

हमेशा खड़ी मौत सर पर रहे
पकड़ लेगी जागोगे जब दोस्तों

नहीं दुश्मनी का कहीं ठौर हो
मुहब्बत भरे दिल हों सब दोस्तों

किसी के दरद की न परवाह हो
अजब है जमाने का ढब दोस्तों

भरी खूब लज्ज़त मगर दर्द भी
हैं उल्फ़त की राहें अजब दोस्तों

नहीं सूझता है बहाना कोई
सदा सत्य आगे हो जब दोस्तों

असम्भव नहीं कुछ भी होता कभी
कोई तो करेगा गज़ब दोस्तों